https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
DHAMTARI. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी की 4 सदस्यीय टीम धमतरी पहुंची। स्थानीय खनिज विभाग के दफ्तर में पहुंचकर ईडी खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने 11 बजे से पूछताछ शुरू की थी। बड़ी संख्या में दफ्तर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है।
बताया जा रहा है कि आज करीब 11 बजे ईडी टीम धमतरी के कलेक्ट्रोरेट पहुंची थी। जहां वो खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से किसी बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ किस लिए की जा रही है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन ऐसा सुनने में आया है कि बजरंग पैकरा से किसी पुराने मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। कलेक्टोरेट परिसर में ईडी की छापेमारी की खबर लगते ही अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया।
बता दें कि, खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा जब अंबिकापुर में पदस्थ थे तब आईटी का भी छापा पड़ा था। सुबह दफ्तर खुलते ही ईडी के अधिकारी सीधे चेम्बर में पहुंच गए।
खबर अपडेट हो रही है……