BHILAI. बीएसपी कर्मियों से लिए अफसर बनने होने वाली परीक्षा में कई रोचक प्रश्न पूछे गए। इसमें बहुत से परीक्षार्थी प्रश्नों को आसानी से हल कर लिए तो कुछ कर्मी दिमाग लगाते हुए ज्यादा उलझने महसूस किए।
एशिया के सबसे बड़ी इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट (BSP) द्वारा रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। ई-जीरो परीक्षा संयंत्र से जुड़े कर्मियों को अफसर बनने के लिए होती है। परीक्षा में कई रोचक प्रश्न पूछे गए तो कई सामान्य प्रश्न भी परीक्षार्थियों को हल करने थे, जिसकी कर्मियों से लेकर अफसरों तक में चर्चा हो रही है।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कर्मियों से तालाबंदी के बारे में पूछा गया। इस प्रश्न में तालाबांदी क्या होता है पूछा गया। वहीं हड़ताल का अर्थ पूछा गया। इतना ही नहीं प्रश्न पत्र में यह भी पूछा गया कि भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना कब हुई थी। तो भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना किसके सहयोग से की गई जैसे आदि प्रश्न पूछे गए। कई परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर आसानी से हल कर दिए तो कई परीक्षार्थी ऐसे प्रश्न की उम्मीद नहीं की थी।
दो घंटे तक चली परीक्षा
भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े अफसरों ने बताया कि आज परीक्षा को लेकर कर्मचारियों में बेहद उत्साह था। वहीं रविवार को परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। प्रश्न पत्र में 170 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए। इसमें मौजूद विकल्पों से किसी एक पर परीक्षार्थियों को टिक करना था।
अलग-अलग केंद्र में हुई परीक्षा
बीएसपी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आज परीक्षा शहर के अलग-अलग केंद्रों में हुई। इसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरूनगर (केपीएस स्कूल), भारती विश्वविद्यालय पुलगांव आदि जगह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती विश्वविद्यालय में 18 सौ 75 परीक्षार्थियों की व्यवस्थाएं की गई थी। इसी प्रकार से केपीएस स्कूल में नौ सौ 12 परीक्षार्थियों की सीटिंग की व्यवस्था की गई थी।






































