DURG. दुर्ग पुलिस ने बीते दिनों नशीली पदार्थों के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया। ‘नशा मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत “जियो खुलकर” पुलिस द्वारा मुहिम चलाया जा रहा है। लेकिन इस अभियान में पुलिस बदलाव करेगी। पुलिस ने कहा कि इसमें नशे के अवैध कारोबार में शामिल हर स्तर के अपराधियों पर शिकंजा करना बेहद जरूरी है। पुलिस ने कहा कि इसकी पूरी चेन को तोड़ा जाएगा।
दुर्ग पुलिस ने नशा के बड़े जखीरा के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर दुर्ग पुलिस ने तमाम जानकारी साझा की। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ‘नशा मुक्ति’ नहीं, बल्कि ‘नशा पर सख्ती अभियान’ चलाया जाए। क्योंकि इसके माध्यम से ही हम सब मिलकर इसकी चेन को तोड़ सकते है। उन्होंने कहा कि नशे के हर स्तर पर मौजूद संलिप्त लोगों को नेस्तनाबूद किया जाएगा।
बताई ‘नशा पर सख्ती अभियान’ की जरूरत
दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि दुर्ग पुलिस अब ‘नशा मुक्ति अभियान’ के बजाए ‘नशा पर सख्ती अभियान’ चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के चेन को समूल तोड़ना बेहद जरूरी है।
हरेक स्तर पर कार्रवाई जरूरी
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि नशे से जुड़े हरेक स्तर पर मौजूद लोगों पर कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके सप्लायर, डिस्ट्रिब्यूटर से लेकर छोटे और बड़े प्रोवाइडर पर नकेल कसा जाएगा। डॉ.पल्लव ने कहा कि ऐसे मेडिकल व्यवसायी जो इस अवैध काम में शामिल है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्रवाइयों के साथ ही आरोपियों को नशे की सामग्री उपलब्ध करवाने वालों पर भी शिकंजा कसना जरूरी है।
Bhilai City News, Bhilai Crime News, Drug de-addiction campaign, Drug de-addiction campaign of Durg police, Durg City News, durg crime news, Durg Police, Durg police will run strict campaign against drug addiction, Durg Police will take action against illegal drug dealers, Police action against drug dealers in Durg, Police action on drug peddlers in Durg