BHILAI. दुर्ग पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस ने कई चोरियों में शामिल चोर गिरोह के लोगों को पकड़ा। इसमें कुछ शातिर चोर तो कुछ नौसिखिया चोर है। इनके द्वारा चोरी की गई गहने, टीवी, घरों में इस्तेमाल होने वाली कीमती सामान सहित कैश को बरामद कर लिया है। जबकि आभूषण को गलाकर उसका स्वरूप बदलने वालों और बिचौलियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिले हजारों रुपए, गरीबों को दिया
चोर गिरोह के गुलाम खान ने एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव की पूछताछ में कहा कि चोरी करा तो पहले अच्छा लगा था लेकिन बाद में खराब लग रहा है। एसपी ने पूछा कि चोरी किए गए सामानों के हिस्सा-बंटवारा होने के बाद अपने पैसे से तुमने क्या किया तो गुलाम ने कहा मैंने अपने हिस्से के पैसे से गरीबों में बांट दिया था।
इन्हें किया गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से पर्दा उठाया है। पुलिस ने इंदिरा नगर शीतला मंदिर के पास सुपेला निवासी शाहिल खान उर्फ गब्बर (18) पिता शफीक खान, इंदिरा नगर शीतला मंदिर के पास सुपेला निवासी महेश यादव (18) पिता सुजीत यादव, मिर्जा गली नहर पारा रावण भाठा सुपेला निवासी गुलाम खान (23) पिता रोशन खान, शीतला मंदिर सुपेला निवासी सोनू उर्फ तुकेश्वर उर्फ डोकरा (19) पिता सोमनाथ ठाकुर और एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुपेला थाना, स्मृति नगर चौकी और वैशाली नगर थाने के अंतर्गत हुई कुल चार चोरियों के मामले में भादवि धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
ऐसे करते थे चोरियां
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि चोरों का गिरोह पॉश एरिया का मुआयना करता था। यहां देखा जाता था कि किस घर के लोग बाहर है, यहां ताला तोड़कर चोरी करते थे। गिरोह रात करीब 11 बजे चोरी करते निकला था और करीब तीन बजे तक चोरी करके लौट जाते थे। इनकी प्राथमिकता में कैश होता था। कैश न मिलने पर ज्वेलरी पर हाथ साफ करते थे। ज्वेलरी भी नहीं मिलने पर चोर कीमती सामानों को पार करते थे। चोर घरों से एलईडी टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट व अन्य चीजों की चोरियां करते थे।
लाखों का सामान हुआ बरामद
दुर्ग पुलिस ने इन आरोपियों से 90 ग्राम सोने के जेवर, चांदी के सिक्के सहित चांदी के ढाई सौ ग्राम के जेवर, एलईडी टीवी स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक हेयर ड्रायर, ब्यूटी पार्लर कीट, कैंची, पांच महंगी साड़ियां, तीन सलवार सूट सहित कुल आठ लाख के सामान को चोरों से बरामद कर लिया है।
जेवरों को खपाने वाले भी हुए गिरफ्तार
चोरी के जेवरों को खपाने वालों के समूह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खैरागढ़ व अन्य स्थान पर रहने वाले जेवरों को गलाने का काम करते थे। इसमें एक ज्वेलरी शॉप में काम करने वाला भी शामिल है। पुलिस ने खैरागढ़ जिले के कुकुरमुडा अंतर्गत तरिया बाजा निवासी धर्मेंद्र वर्मा (27) पिता पारख वर्मा, दुर्ग जिले के धमधा के साल्हेखुर्द निवासी गैंदराम जंघेल (26) पिता गंगा प्रसाद जंघेल और खैरागढ़ जिले की सोनार पारा निवासी मानस जेना (43) पिता जवाहर लाल जेना को हिरासत में ले लिया है।
Bhilai Crime News, Bhilai News, Chhattisgarh News, durg crime news, Durg District, Durg District Administration, durg news, Durg Police, Durg police big action against theft, Durg police caught gold thieves, Durg police caught vicious theft, Smriti Nagar Chowki, Supela police station, thieves caught in Durg, thieves caught in posh area of Bhilai, tirandaj news, tirandaj.com, Vaishali Nagar Police Station