BHILAI. शहर में आज नगर पालिक निगम भिलाई और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से सड़कों के किनारे खड़े कंडम, कबाड़ वाहनों को हटाने का अभियान चलाया। इसकी शुरुआत नेशनल हाईवे तथा नेहरू नगर गुरुद्वारा के समीप सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने से ही गई। साथ ही लंबे समय से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। अलग-अलग वाहन मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 44000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से सड़कों के किनारे खड़े कंडम, कबाड़ वाहनों को हटाने के लिए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत आज नगर पालिक निगम भिलाई और यातायात विभाग ने मिलकर वाहनों को हटाने की कार्रवाई की है। इस दौरान दुपहिया वाहनों को भी हटाने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया गया। आज गुरुद्वारा चौक से सुपेला चौक तक सड़क के दोनों किनारे से वाहनों को हटाया गया।
शहर की सूरत बिगाड़ रहे बड़े-बड़े सूरमाओं पर चला निगम का बुलडोजर@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @DurgDist @BhilaiMunicipal @PoliceDurg @CG_Police pic.twitter.com/UkEghRJf2L
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 7, 2022