BALODABAZAR. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के कसडोल विधानसभा से विधायक और प्रदेश की संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने आम जनता के विरोध का जवाब देते हुए अपना आपा खो दिया, और कह दिया कि उतने दिन तक परदेशी विधायकों का तलवा चाट रहे थे। तब किसी ने उनका विरोध नहीं किया, अब मेरा विरोध कर रहे हो। इसके बाद उन्होंने एक अभद्र शब्द का भी प्रयोग किया।
कांग्रेसी विधायक शकुंतला साहू एक मंच को संबोधित कर रही थी। उसी दौरान लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। इससे शकुंतला साहू क्रोधित हो गई और भरे मंच में ही आम जनता को खरी-खोटी सुनाने लगी। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों से कहा कि किसी भी गांव के हो, तमाशा बना के रखे हो, उतना दिन कांग्रेस और बीजेपी के परदेशी विधायक लोगों का तलवा चाट रहे थे। तब किसी ने विरोध नहीं किया। अब मेरा विरोध कर रहे हो…..*&^%$# इसके बाद उन्होंने एक अमर्यादित शब्द का प्रयोग भी विरोध कर रही जनता के लिए किया।
कांग्रेसी विधायक शकुंतला साहू की जनता से बदतमीजी, बोली परदेशिया विधायक मन के तलवा चाटत रहव….*&^%$, सुनें और क्या कहा@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh @INCIndia @BJP4CGState @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/7xfn4jP91r
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 4, 2022
पहले भी विवादों में रही
शकुंतला साहू कोई पहली बार विवादों में नहीं पड़ी हैं। इससे पहले भी जब एक बार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ऊपर पुलिस ने कार्रवाई की थी। तब शकुंतला साहू सामने आकर आईपीएस अंकिता शर्मा से बहस करने लगी थी। साथ दोनों के बीच औकात तक की बात हो गई थी। शकुंतला साहू के इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहीं हैं। साथ उनकी अंकिता शर्मा से बहस की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

विधायक शकुंतला और आईपीएस अंकिता शर्मा के बीच जब हुआ था विवाद