AMBIKAPUR. प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है। भाजपा सहित अन्य दल भी आरोप लगाते है कि प्रदेश में अपराधियों के हौलसे बुलंद है। वहीं अब खबर आ रही है कि प्रदेश के मंत्री के करीबी और कांग्रेस नेता के घर के बाहर खड़ी कार को आसामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाने वाले श्याम लाल जायसवाल के घर के सामने खड़ी कार में बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगाने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। इधर कांग्रेस नेता श्याम लाल जायसवाल ने बताया कि देर रात अज्ञात नंबर से कई बार उन्हें कॉल आया, मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद मोबाइल का स्वीचऑफ कर सो गए थे।
प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अंबिकापुर के गांधीनगर थाना अंतर्गत चोपड़ा पारा काली मंदिर के पास असामाजिक तत्वों द्वारा होंडा सिटी कार में आग लगा दी गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। दूसरी ओर इस घटना के बाद से क्षेत्र के निवासी डरे हुए है। वाहन घरों के बाहर खड़ी करने से लोग कतरा रहे है।
पड़ोसी ने फोन कर दी जानकारी
कांग्रेस नेता श्याम लाल जायसवाल ने बताया कि देर रात अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद मोबाइल को बंद कर सो गए। वहीं कुछ देर बाद घर के दूसरे नंबर पर पड़ोसियों ने कॉल कर बताया कि आपके घर के सामने खड़ी कार में आग लग गई है। इसके बाद वाहन मालिक सहित पूरा परिवार घर के बाहर निकल गया और फायर ब्रिगेड बुलाया गया। लेकिन दमकल वाहन की गाड़ी लेट आने की वजह से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
CCTV के आधार पर जांच कर रही पुलिस
आगजनी की घटना के बाद वाहन मालिक ने गांधीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। एडिशनल एसपी सरगुजा विवेक शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।
Ambikapur News, Chhattisgarh government cabinet minister Amarjit Bhagat, Chhattisgarh News Crime rising in Chhattisgarh, Congress leader Shyam Lal Jaiswal's car caught fire, Congress leader's car caught fire in Ambikapur, Congress leader's car set on fire, crime news, Shyam Lal Jaiswal is close to minister Amarjit Bhagat, Surguja News