TIRANDAJ.COM . इंडियन नेवी ने अग्निपथ योजना के तहत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडियन नेवी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2022 तय की गई है।
यह होगी योग्यता
यहां कुल 1400 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु योग्य उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में न्यूनतम 50% नंबर का होने अनिवार्य है। इन पदों के लिए वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा हो।अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।
इतनी होगी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होना चाहिए। इस आयु सीमा से कम या ज्यादा वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रूपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।