DURG. दुर्ग से बड़ी खबर आ रही है। यहां दो शातिर चोरों ने एक व्यक्ति को पहले तो बेवकूफ बनाकर भ्रमित किया और फिर दूसरे व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल के साइड बैग में रखे करीब पौने तीन लाख रुपए पार कर दिए। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। दुर्ग में आज एक बड़ी... Read More
DURG. दुर्ग से बड़ी खबर आ रही है। यहां दो शातिर चोरों ने एक व्यक्ति को पहले तो बेवकूफ बनाकर भ्रमित किया और फिर दूसरे व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल के साइड बैग में रखे करीब पौने तीन लाख रुपए पार कर दिए। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
दुर्ग में आज एक बड़ी घटना हुई। जहां मोहम्मद नसीम पिता मो सलीम उम्र 42 साल निवासी गंज पारा के द्वारा आज चेक से पैसा निकलकर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की मे 2 लाख 70 हजार डालने के बाद यहां चोरों ने व्यक्ति को पहले पैसे गिराकर भ्रम में डाला फिर उसकी गाड़ी में रखे पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना आज दोपहर करीब सवा दो बजे घटी।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग के गंजपारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मुख्य ब्रांच के बाहर घटना हुई। यहां से एक व्यक्ति ढ़ाई लाख रुपए निकाल कर जा रहा था। व्यक्ति ने बाइक की गाड़ी के साइड बैग में पैसे रखे थे। तभी उसकी गाड़ी के अगले हिस्से में एक व्यक्ति पहुंचा और कुछ पैसे वहां गिराकर पीड़ित से कहा कि आपके पैसे गिर गए है।
इस बात को सुनकर पीड़ित आगे बढ़ा और गिरे हुए नोटों को उठाने लगा तभी वहां दूसरा व्यक्ति पीछे तरफ से आया और मोटरसाइकिल के बैग से पैसे लेकर चलते बना। जबकि गिरे पैसे उठाने के बाद पीड़ित अपनी बाइक के पास पहुंचा तो उसे घटना के बारे में पता चला। फिर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बैंक के बाहर का सीसीटीवी देखा गया तो घटना का खुलास हो पाया।
पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है और उन्हें हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।