BHILAI. शहर के स्मृति नगर थाने क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा गले मे डाल आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस होटल पहुंची और पुलिस ने मर्म कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार भिलाई के स्मृति नगर थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक निजी होटल में जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। होटल के कमरे में दोनो के शव एक साथ फंदे पर लटकते मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नीचे उतारा। मृतकों की पहचान अफरोज खान और उसकी प्रेमिका कोहका निवासी तापसी के रूप में हुई है। आत्महत्या का कारण पुलिस के जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से काफी समय से प्रेम करते थे। अफरोज पहले से ही शादीशुदा था। इससे पहले तापसी ने अफरोज के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज कराया था, जिसके बाद मृतक अफरोज को जेल भी जाना पड़ा था। वो कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। अफरोज पहले भी कई बार तापसी को लेकर इस होटल में आ चुका था।
इस बार भी अफरोज तापसी को लेकर होटल कृष में रुका था। जिस कमरे में दोनों रुके हुए थे, उस कमरे का दरवाजा जब काफी समय से नहीं खुला तो वेटर ने बुधवार की सुबह दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब कमरे का दरवाजा तोड़ गया तो अंदर अफरोज और तापसी पंखे पर लटके मिले। इसकी सूचना स्मृति नगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करने के बाद इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को दी।
प्रेमी जोड़े की फांसी लगाने की खबर लगते ही होटल के आसपास लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि प्रेमी जोड़े ने कृष होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों की पहचान हो चुकी है। साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दें दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या का स्पष्ट कारण जांच के बाद ही सामने आएगा।









































