DURG. भारतीय सेना के जिस अग्निवीर में भर्ती होने के लिए सबसे ज्यादा विवाद हुआ था उसी अग्निवीर में भर्ती होने 70 हजार अभ्यर्थी दुर्ग आएंगे। दुर्ग में करीब पखवाड़े भर तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए सेना और जिला प्रशासन के अधिकारी चाक-चौबंद व्यवस्था में लगे हुए है।
दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में एक से 13 नवंबर तक भारतीय सेना के अग्निवीर के लिए भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए फिजिकल, मेडिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित अनेक प्रक्रियाएं के बाद अभ्यर्थी अग्निवीर के लिए चयनित होंगे।
70 हजार अभ्यर्थी आएंगे
एक से 13 दिसंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अलावा मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। आखिरी के तीन दिन मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी दमखम दिखाएंगे।
जिला प्रशासन का अमला है मुस्तैद
अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्टर्ड 70 हजार अभ्यर्थियों के लिए दुर्ग जिला प्रशासन और भारतीय थल सेना के अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए है। अभ्यर्थियों के ठहरने से लेकर भोजन, आवागमन से लेकर कई तैयारियां की जा रही है।
यहां-यहां बनी व्यवस्थाएं
दुर्ग जिला प्रशासन में अपर कलेक्टर और नोडल अधिकारी अरविंद कुमार एक्का ने बताया कि भर्ती के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के करीब दो दर्जन विभाग के आला-अफसरों सहित कर्मचारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए मानस भवन और सुराना कॉलेज में व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही भोजन के लिए भी तैयारी की गई है। वहीं दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैंड से लेकर दुर्ग रेलवे जंक्शन में हेल्पडेस्क बनाया गया है। जगह-जगह पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के लिए दिशा सूचक बनाया गया है, ताकि आगंतुक अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पहुंचने में परेशानी न हो।
विभिन्न विभागों के समन्वय से होगा
जिला रोजगार विभाग के उप संचालक और सहायक नोडल अधिकारी आरके.कुर्रे ने बताया कि विभिन्न विभागों के समन्वय से व्यवस्था बनाई जा रही है। यहां शिक्षा विभाग के टीचर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिनका क्लास के समय का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
150 से अधिक जवान और अफसर तैनात
ट्रैफिक डीएसपी एसएस.विंध्यराज ने बताया कि यहां ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाएं बनाने पुलिस के 150 से अधिक अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि नौ जगह पुलिस द्वारा बैरिकेड्स बनाए गए है। इन बैरिकेडिंग्स में अभ्यर्थियों को आईडेंटिफाई किया जाएगा कि कौन अभ्यर्थी है और उन्हें कैसे व किन मार्गों से भर्ती स्थल और वेरिफिकेशन के लिए पहुंचना है। उन्होंने बताया कि वहीं सिविल लाइन स्थित हॉकी ग्राउंड और गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर पार्किंग की व्यवस्थाएं बनाई जाएगी। यहां स्वयं के साधनों से अभ्यर्थियों के साथ आने वाले उनके परिजनों के वाहनों को पार्क किया जाएगा।
मोबाइल टॉयलेट से लेकर बनाई पेयजल की व्यवस्था
अधिकारियों ने बताया कि यहां पंजीकृत 70 हजार अभ्यर्थियों में से प्रतिदिन छह-छह हजार उम्मीदवार आएंगे। उनके ठहरने से लेकर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जबकि इनके लिए एक सौ 25 टेम्परेरी टॉयलेट बनाए जा रहे है। साथ ही मोबाइल टॉयलेट भी लाए जा रहे है। वहीं टैम्परेरी नलों के माध्यम से टॉयलेट में पानी सप्लाई की जाएगी।
बना स्क्रीनिंग सेक्शन
गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों के दस्तावेज से लेकर शारीरिक परीक्षण के लिए स्थल पर अलग-अलग स्क्रीनिंग सेक्शन तैयार किए गए है। ताकि अभ्यर्थियों को चरणबद्ध प्रक्रिया को अपनाकर सुगम तरीके से भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके।
अग्निशमन दल भी रहेगा मौजूद
किसी अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग का अमला भी मौजूद रहेगा। दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा स्थल को तैयार किया जा चुका है। इसके लिए अग्निशमन दल को अग्निशामक गाड़ी और यंत्र के साथ मौके पर उपस्थित रहेंगे।
53 रसोइए बनाएंगे भोजन
अग्निवीर भर्ती में आने वाली लगभग 70 हजार उम्मीदवारों की भोजन व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विद्यालयों के लगभग 53 रसोइयों की ड्यूटी लगाई है। ये 53 रसोइयें भोजन व्यवस्था स्थल पर भोजन बनाएंगे। ताकि अभ्यर्थियों को समय पर भोजन मिल पाए।
70 thousand candidates will come to Durg for Agniveer recruitment, Agniveer, agniveer recruitment process, Agniveer recruitment process will be done in Chhattisgarh, Agniveer will be recruited in Durg, Agniveer will come to Durg, Agniveers will be recruited in the fort for 13 days. Pandit Ravi Shankar Shukla Stadium Durg, army, army agniveer recruitment, candidates will come to Durg to join army, Chhattisgarh News, Chhattisgarh State, Durg District, Durg District Administration, durg news, government job, government recruitment process, Indian Army, Recruitment, tirandaj news, tirandaj.com