BHILAI. देश में बेरोजगारी दर कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार Mission Recruitment का आयोजन कर रही है। इसके अंर्तगत डेढ़ वर्ष में दस लाख युवा नौकरी पाएंगे और केंद्रीय सेवाओं से जुड़ेंगे। इस रोजारोन्मुखी कार्यक्रम का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। इसके तहत देश भर के शहरों सहित छत्तीसगढ़ में भी कार्यक्रम हुआ। भिलाई में करीब ढ़ाई सौ युवाओं को धनतेरस के पावन अवसर पर नौकरी का तोहफा मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।
Mission Recruitment के अंतर्गत ‘रोजगार मेला’ का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत देश के 50 शहरों में कार्यक्रम हुए। भिलाई में सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में भारतीय डाक विभाग द्वारा कार्यक्रम हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ.भारती प्रवीण पवार उपस्थित रहीं। उन्होंने केंद्र की विभिन्न विभिन्न सेवाओं में चयनित दो सौ 48 युवा अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किया। इसमें डाक विभाग के दो सौ 11, रेल मंत्रालय के अधीन 25 और भिलाई इस्पात संयंत्र के 12 नव पदस्थों को नियुक्त पत्र प्रदान किया। ठीक धनतेरस के शुभ अवसर पर नौकरी का तोहफा पाकर छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी प्रसन्न है। अभ्यर्थियों सहित उनके परिजनों की खुशी दीपावली में डबल हो गई।

छत्तीसगढ़ में यहां हुआ कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक साथ देश के 50 शहरों में आयोजन हुआ। वहीं छत्तीसगढ़ में भिलाई के सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में कार्यक्रम के साक्षी बने। प्रदेश में भिलाई सहित बिलासपुर और राजधानी में भी कार्यक्रम में लोग उपस्थित रहे।
18 महीने में 10 लाख को रोजगार देने का लक्ष्य
Mission Recruitment के अंतर्गत केंद्र सरकार आगामी 18 महीने में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें केंद्रीय सेवाओं के अलग-अलग उपक्रमों और विभागों से युवा अभ्यर्थी जुड़ेंगे। शनिवार को शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 75 हजार दो सौ 26 चयनित अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी रहे उपस्थित
सिविक सेंटर में रोजगार मेला के अंतर्गत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ.भारती प्रवीण पवार सहित बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ डाक सेवाएं परिमंडल के निदेशक दिनेश मिस्त्री, दुर्ग संभाग में डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक हरीश कुमार महावर के साथ ही विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।




































