KORBA. जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में देसी शराब दुकान में कुछ ऐसा हुआ की वहां मौजूद शराब प्रेमियों के होश उड़ गए। दरसल शराब की सीलबंद बोतल में मरा हुआ मेंढक तैर रहा था। जिसे देखने के लिए वहां लोगों इकठ्ठा होने लगे। शराब की बोतल के अंदर मरा हुए मेंढक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसकी शिकायत जब सेल्समैन से की गई तो उसने ग्राहक को बदलकर दूसरी बोतल दे दी। लेकिन, मरा हुए मेंढक मिलने से लोगों में शराब दुकान और शराब बनाने वाले ठेकेदार के प्रति काफी गुस्सा है। वो इसे बड़ी लापरवाही बता रहे है और इसकी जांच करने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हरद बाजार क्षेत्र में संचालित देशी शराब दुकान में रोज की तरह लोग आकर शराब खरीद रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने मदिरा प्लेन शराब खरीदी। लेकिन, जैसे ही युवक बोतल लेकर दुकान से बाहर निकला तो उसमें कुछ हिलता हुआ जीव दिखाई दिया। उसने जब बोतल को ध्यान से देखा तो उसमे मरा हुए मेंढक साफ-साफ दिखाई देने लगा। इसके बाद उकसाने इस बात की जानकारी वहां मौजूद लोगों को भी दी। बोतल में मेंढक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई उसका फोटो और वीडियो बनाने लगे।
छत्तीसगढ़ में शराब का नया फ्लेवर! दुकान में मिली मेंढक वाली शराब @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @CG_Police @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/SKXUZtiEPq
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 25, 2022
शराब की बिक्री करने वालों और इसे बनाने वाले ठेकेदारों की मनमानी का कोई विरोध नहीं करता। ओवररेटिंग, मिलावट को जान्ने के बाद भी शराब प्रेमियों चुप-चाप रहते है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि सब एक साथ इनका विरोध कर रहे हैं।
इस बात से लोगों में काफी गुस्सा भी हैं। उनका कहना है कि शराब में मिलावट की जाती है। लेकिन कोई भी इसका खुलकर विरोध नहीं करता। इसके चलते शराब दुकानदार और इसे बनाने वाले ठेकेदार की मनमानी बढ़ती जा रही है। अब तो इस तरह की भी लापरवाही भी सामने आ रही है जिसमे किसी की जान भी जा सकती है। लोगों ने कहा कि हमें क्या पिलाया जा रहा है इस मामले की जांच करनी चाहिए और इसे बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं जांच के बिना शराब का दुकान तक पहुंच जाना आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही दिखता है। और विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।