ISLAMABAD. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेंटोरस मॉल में रविवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) को दो घंटे का समय लगा। इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त और सीडीए के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद उस्मान यूनिस ने बताया कि इस बचाव अभियान में दमकल विभाग, पाकिस्तानी नौसेना, पाकिस्तान वायु सेना और अग्निशमन सहित 1122 लोगों शामिल थे। इसके पहले इमारत में आवासीय अपार्टमेंट को खाली करा लिया गया था।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं वीडियो में इमारत से उठता धुएं का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही मॉल के एस्केलेटर कि मदद से लोगों को भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वहीं इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इमारत में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है, शहर के उपायुक्त के आदेश पर पूरी इमारत को सील कर दिया गया है।
Major fire breaks out at #Centaurus mall in Pakistan's Islamabad#CentaurusMall #Pakistan #FIRE #centaurusfire #Incidents pic.twitter.com/rxJsaRszT7
— Reality Watch (@RealityWatch1) October 10, 2022