RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने गांव कुरूदडीह पहुंचे, जहां उन्होंने नया खाई एवं नया पानी के अवसर पर कुल देवी-देवता की पूजा-अर्चना की। सीएम ने वहां उपस्थित ग्रामीण जनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल हर दशहरे के अवसर पर नया खाई में अपने पैतृक घर में पूजा करते हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के लोगों की ख़ुशहाली की कामना भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और अपने खेतों का भी दौरा किया। यहां उन्होंने अपने पुत्र चैतन्य को खेती की बारीकियां भी सिखाई। दशहरे के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल का पूरा परिवार गांव में मौजूद है।
सीएम ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि हर साल दशहरे में आपके साथ बहुत अच्छा लगता है। वहीं ग्रामीणों ने भी कहा कि हम भी इस दिन का इंतजार बड़ी उत्सुकता से करते हैं। उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि किस तरह से वह अपने साथियों के साथ गांव की गलियों में घूमा करते थे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों सहित प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है। यह पर्व हमें अहंकार तथा बुराई को समाप्त कर अच्छाई तथा सत्य की राह पर चलने की सीख देता है।
बेटे को धान के खेत में लेकर पहुंचे सीएम, सिखाई खेती की बारीकियां@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @CG_Police @pushpendra_IAS @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/keLEvb92sb
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 5, 2022
इसके बाद सीएम अपने खेतों में भी गए। उनके साथ पुत्र चैतन्य, भाई हितेश बघेल भी खेतों पर गए। मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य ने गाड़ी से अपने पिता को पूरा खेत घुमाया। धान के खेत में पहुंचकर सीएम गाड़ी से उतर गए और पैदल खेत में चले गए। पिता के साथ चैतन्य भी खेत में पहुंच गए। जहां सीएम ने धान की बाली को हाथ में लेकर बेटे चैतन्य को खेती की बारीकियां सिखाई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके पुत्र चैतन्य, भाई हितेश बघेल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी अभिषेक पल्लव भी मौजूद रहे और सभी ने सीएम के साथ खेतों का दौरा भी किया। साथ ही जनप्रतिनिधि गण एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।