BASTI. उत्तर प्रदेश में पुलिस कार्रवाई करने के लिए रिश्वत में पैसों के साथ बीयर भी मांगती है। एक युवक अपनी बहन से छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंचा। पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने के लिए युवक से दो बोतल बीयर की मांग की।
बीयर पीने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने पांच हजार रुपए भी मांगे। इससे आहात पीड़ित ने दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल कर आलाअधिकारियों से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला बस्ती का है।
पहले भी आरोपी ने की थी छेड़खानी
दरअसल, बभनान कस्बे के भगत सिंह मोहल्ले के रहने वाले एक युवती को एक युवक ने जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा लिया। लड़की जब घर नहीं पहुंची, तो परिजन बेटी की तलाश करने लगे। बेटी के नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस की मदद से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बाद में युवक ने मोहल्ले में कभी न देखने की शर्त पर समझौता कर लिया। लेकिन, कुछ दिन पहले ही युवक फिर से मोहल्ले में पहुंच गया और युवती के साथ छेड़खानी करते हुए अभद्र टिप्पणी भी की। किशोरी ने अपने परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी।
इसके बाद परिजन शिकायत पत्र लेकर गौर थाना क्षेत्र के बभनान थाना पहुंचे। वहां तैनात दो पुलिसकर्मियों चंद्रशेखर यादव और श्रीकांत यादव ने कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित युवक से दो बोतल बीयर की मांग की। पीड़िता ने इन नशेबाज पुलिसकर्मियों का चुपके से वीडियो बना लिया।






































