BHILAI. tirandaj.com और चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अभियान आया त्योहार-चलो बाजार अभियान के तहत बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी प्रशासन के साथ जुटे हुए हैं। बीती शाम शहर के बाजारों में DSP और चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी बाजारों का निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान समस्या दिखने पर उसका समाधान भी निकाला गया।
आया त्योहार-चलो बाजार अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में जिले के DSP के साथ मिलकर CCCI के महामंत्री अजय भसीन, भिलाई अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा, संतोष सचदेव आदि ने शहर के बाजारों का निरीक्षण किया। इसमें बाजार में होने वाली ट्रैफिक समस्या से लेकर अन्य समस्याओं को देखा गया। साथ ही आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान निकालने का प्रयास भी किया गया।
ट्रैफिक नियम में भी हुए हैं बदलाव
त्योहारी सीजन में प्रशासन भी व्यापारियों के हित में प्रयासरत है। इस वजह से आया त्योहार-चलो बाजार अभियान का प्रशासन खुलकर सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों दुर्ग जिले के SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि अब त्योहार तक हेलमेट चेकिंग को रोका जाएगा। साथ ही दो से अधिक लोग भी यदि बाइक पर बैठकर बाजार आते हैं, तो उनपर भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। केवल नाबालिग, स्टंट करने वाले और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ही कार्रवाई की जाएगी।
पार्किंग व्यवस्था का किया गया प्रबंध
प्रशासन और चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मिलकर लगभग शहर के सभी बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था करा ली है। व्यापारियों समेत ग्राहकों को दूकान के सामने गाड़ी खड़ी न करके नि:शुल्क पार्किंग के लिए बनाए गए स्थान पर गाड़ी खड़ी करने को जागरूक किया गया है।