HYDERABAD. सोशल मीडिया पर बाइक के जलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से वाहनों में अपने आप आग लग जाती है। लेकिन यह बाइक अपने से नहीं बल्कि उसे खुद उस के मालिक ने जालाया है, वो भी बीच सड़क पर। और आप जलाने की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार रॉन्ग साइड से जा रहा था। उसे रॉन्ग साइड आता देख ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक दिया। यातायात नियमों का पालन न करने पर पुलिस उसका चालान काटती उससे पहले ही इन भाईसाहब ने अपनी ही बाइक में खुद आग लगा दी। जिसे देख वहां मौजूद पुलिस और लोग सभी हैरत में पढ़ गए।
वायरल विडिओ हैदराबाद के मैत्रीवनम के अमीरपेट मेट्रो स्टेशन के पास का है। यहां बीती शाम को एक शख्स बाइक लेकर रॉन्ग साइड से जा रहा था। जिसकी पहचान 45 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है। अमीरपेट इलाके में इसकी फोन की दुकान चलाता है। जब ट्रैफिक पुलिस ने नियम का उल्लघंन करने के पर इसको पकड़ा तो इसने पुलिस से बहस करना शुरू कर दिया। अचानक से यह अपनी दुकान में गया और पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर आया और बाइक में डालकर उसे आग लगा दी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में दी। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रैफिक पुलिस के बताया कि अशोक नाम का यह शख्स अक्सर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता रहता है।
ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो शख्स ने बाइक में लगा दी आग @hydcitypolice @HYDTraffic @hydtrafficpol pic.twitter.com/WPzuwrDsrA
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 4, 2022