BHILAI. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने व्यापारियों संग आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों और पुलिस के मध्य त्योहारों में शहर की यातायात सहित अन्य सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

दुर्ग पुलिस और चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच सिटी कोतवाली सेक्टर-6 में बैठक हुई। बैठक में आगामी दीपावली, छठ और अन्य त्योहारों को देखते हुए भिलाई और दुर्ग के बाज़ारों में भीड़ नियंत्रण और बाजार आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

बैठक में फोर व्हीलर से लेकर टू व्हीलर गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने से लेकर अन्य विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही शहर के विभिन्न बाजारों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स के मध्य चर्चा हुई।

उक्त बैठक में भिलाई के पावर हाउस स्थित सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, सब्ज़ी और फल मंडी सहित विभिन्न बाज़ारों में निगम प्रशासन के सहयोग से पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया। वहीं त्योहारी बाज़ारों में ग्राहकों के साथ व्यापारियों को भी सहूलियत हो ऐसा फैसला लिया गया। साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से CCTV दुरुस्त करने व्यापारियों में जागरूकता फैलाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP, City) संजय ध्रुव, यातायात उप पुलिस अक्षीक्षक (ट्रैफिक DSP) सहित पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अगुवाई करते हुए प्रदेश संगठन के महामंत्री अजय भसीन, दुर्ग ज़िला प्रभारी गार्गी मिश्रा, सभी जोन के प्रभारी सहित अन्य व्यापारियों की उपस्थिति रही।







































