AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चोर ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पहले एक दुकान में चोरी की और वहां से फरार होने से पहले दीवार पर लिखा- ‘आई लव यू 108’। मामला बुधवार रात का है और चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मगर, अभी तक पुलिस उस चोर के बारे में कोई सुराग नहीं लाग सकी है।
पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड के पास रतन यादव की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। वह बुधवार की रात दुकान बंद करने के बाद गांधीनगर में अपने घर चले गए थे। गुरुवार को सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तो देखा कि दुकान के ऊपर लगी एस्बेस्टस शीट टूटी हुई थी। अंदर जाने पर देखा कि दुकान का सामान बिखरा हुआ था।

दुकान में रखे कई कीमती सामान भी गायब थे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इससे पता चला कि एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान में घुस रहा है। मगर, इसके बाद की रिकॉर्डिंग नहीं मिली। दरअसल, चोर ने दुकान में घुसने के बाद सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तार को हटा दिया था।

इसके बाद पूरे इत्मिनान के साथ उसने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जाते-जाते पुलिस के लिए चुनौती भरे अंदाज में वह काउंटर के पास रखे कंपनियों के साइन बोर्ड पर स्केच से ‘आई लव यू’ 108 लिखा कर गया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में अंबिकापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने कहा, ”बुधवार की रात बस स्टैंड के पास एक दुकान में चोर एलईडी बल्ब के साथ ही अन्य कई कीमती सामान दुकान से चुराकर ले गया है। वह शरारती लग रहा है। उसने सीट पर भी कुछ लिखकर पुलिस को चुनौती दी है। हम आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।”





































