BHILAI. दुर्ग पुलिस द्वारा देर रात शहर के एक प्रतिष्ठित क्लब में निरीक्षण किया। यहां देर रात लोग शराब पीते नजर आए। निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसे जाने से आगबबूला हुए एसपी ने सब की जमकर क्लास ली। एसपी ने पहले तो दारू परोसने वाले क्लब के लोगों को फटकारा। फिर वहां बैठक शराब पीने वालों का एल्कोहलिक टेस्ट कराया गया।

दुर्ग पुलिस द्वारा बीते रात सिविक सेंटर स्थित प्रतिष्ठित भिलाई क्लब में दबिश दी गई, जिसमें कइयों को रात 12 बजे के बाद भी शराब पीते हुए पकड़ा गया। पुलिस यहां पहुंची तो भिलाई क्लब के बार में लोग शराब पीते दिखे।

कर्मियों को लगाई फटकार
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और जवान क्लब में सीधे अंदर दाखिल हुए। यहां पहुंच कर पुलिस ने क्लब के कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि यह तो बीएसपी का है तो आप लोग के लिए कोई नियम नहीं है क्या? फिर एसपी ने कहा कि ऐसे नियम विरुद्ध काम करने से सभी लोग बंद हो जाओगे। एसपी ने आगे कहा कि यहां कई कारें और बाइक्स खड़ी है। यहां शराब पी रहे लोग कारों व अन्य वाहनों में निकलेंगे और दुर्घटना होगी, जिसका जिम्मेदार कौन होगा। डॉ.पल्लव क्लब में देर रात तक दारू परोसे जाने पर आक्रोशित दिखे।

गाड़ियों को देख रुकी पुलिस
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दुर्ग पुलिस द्वारा रात में भी गश्त किया जा रहा है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे गश्त में दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव भी निकले। इस दौरान सिविक सेंटर स्थित भिलाई क्लब के बाहर कई कारें खड़ी दिखी, जिसके बाद पुलिस ने क्लब में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई लोग देर रात्रि शराब का सेवन करते दिखे।






































