RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच धमतरी कलेक्टर ने HBN डेयरीज एंड एप्लाइड लिमिटेड कंपनी की रायपुरा स्थित दो एकड़ जमीन की नीलामी करने की अनुमति दे दी है। अब कंपनी की संपत्ति को निलाम किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से संबंधित संपत्ति का गाइडलाइन की दर से आंकलन भी करवा लिया है।

इस आंकलन के अनुसार इस कंपनी की संपत्ति को निलाम करने से जिला प्रशासन के खाते में 10 करोड़ रुपए से अधिक राशि प्राप्त होने की संभावना है। दूसरी ओर इतनी अधिक राशि की संपत्ति निलामी करने की अनुमति के बाद चिटफंड कंपनियों पर इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। वहीं इस कंपनी की जमीन रायपुरा के मनुआस रियलिटी भवन से लेकर सरोना सेतु तक की है, जो कि लगभग 0.716 हेक्टेयर के करीब है।
जिला प्रशासन द्वारा धमतरी, राजनांदगांव, कांकेर, दुर्ग, बालोद और कबीरधाम छह जिलों को पत्र लिखकर चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां चिह्नित करने के लिए पत्राचार किया गया है, जहां कंपनी की संपत्ति का चिन्हांकन कर उसकी नीलामी की जा रही है। वहीं कुछ मामले अब भी कोर्ट में लंबित हैं।

इस मामले रायपुर अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने बताया कि कंपनी की संपत्ति की नीलामी को लेकर जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से आंकलन मांगा गया था। उक्त कंपनी की जमीन प्राइम लोकेशन पर है, जिससे 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जिला प्रशासन को मिलने की संभावना है। नीलामी के बाद संबंधित निवेशकों को राशि लौटाई जाएगी।

नीलाम होने वाली संपत्तियों को ऐसे समझिए
313/4 0.103 हेक्टेयर 03.50 करोड़ रुपए
288/52 0.250 हेक्टेयर 03.50 करोड रुपए
288/54 0.113 हेक्टेयर एक करोड़ 58 लाख, 20 हजार रुपए
288/56 0.250 हेक्टेयर एक करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपए
कुल आफसेट मूल्य 10 करोड दो लाख 40 हजार रुपए




































