तीरंदाज डेस्क. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान किया। मंगलवार को हुई न्यायाधीशों की बैठक में वर्तमान मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के नाम की घोषणा की। घोषणा में सहमति जताते हुए अन्य न्यायाधीशों ने इसे एप्रूवल के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है।

सूत्रों की माने तो देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड होंगे। वे आठ नवंबर 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे जस्टिस यूयू ललित की जगह लेंगे। देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड नौ नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।

दरअसल, मुख्य न्यायाधीश अपने कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करते है। इसमें सीजेआई के बाद सबसे वरिष्ठ वकील के नाम को तरजीह दी जाती है।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के कॅरियर पर नजर डाले तो उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत किया। वरिष्ठ वकील के तौर पर उन्हें 1998 में नामित किया गया। फिर वे भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के तौर पर नियुक्त हुए। वर्ष 2000 में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट का जज बनाया गया। वे 2013 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए। वहीं 13 मई 2016 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था।

दो साल से अधिक होगा कार्यालय
CJI यूयू ललित ने 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अगस्त 2022 को पद की शपथ ली थी। जस्टिस यूयू ललित आठ नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे है। वहीं जस्टिस डीवाई चंद्रचूड का कार्यकाल दो साल एक दिन का रहेगा। वे नौ नवंबर 2022 से लेकर 10 नवंबर 2024 तक इस पद पर रहेंगे।





































