TIRANDAJ DESK. पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ते बाघों की संख्या के चलते अब बाघ मुख्य मार्गों में यात्रियों को नजर आने लगे हैंl पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आए हैं, जिनमें पीटीआर से लगी नेशनल हाईवे और राज्य मार्ग पर देखने को मिली है जिसमें बाघ सड़क पार करता हुआ नजर आ रहा है। पहले भी इनके वीडियो वायरल हुए हैंl लेकिन इस प्रकार की घटना पहली बार देखने को आई है जब राहगीर किसी बाघ को आता देख अपनी जान जोखिम में डाल उसके साथ सेल्फी लेने का दुस्साहस करें।

मामला पन्ना टाइगर रिजर्व का है। जहां राहगीर बाघों के साथ सेल्फ़ीबाजी करते नजर आ रहे हैं। और इनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है यह नजारा एनएच 39 पन्ना छतरपुर रोड से सामने आया है। जहां एक बाघ सड़क पार कर रहा है, वहीं लोग बाघ के साथ आराम से सेल्फ़ीबाजी करते दिखाई पड़ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में 75 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं। वहीं बाघो के दीदार करने के लिए 1 अक्टूबर से मडला और हिनोता गेट खोल दिये गए हैं। लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर व बफर क्षेत्र के साथ आमतौर सड़को पर वनराज बाघ भ्रमण करते नजर आ जाते हैं।

लेकिन इस बीच राहगीर बाघ को देख इतने उत्सुक हो जाते हैं, कि वह लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए बाघ के साथ सेल्फ़ीबाजी करने लगते हैं साथ ही वन विभाग के नियमों का भी उल्लंघन करते हैं l यह वायरल हुआ वीडियो पन्ना छतरपुजोर के मडला घाटी से राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ सड़क को आराम से अपनी चाल में पार कर रहा है। तो वहीं राहगीर बाघ के साथ सेल्फी बाजी करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि पन्ना छतरपुर सड़क मार्ग में मनोर से मड़ला तक पीटीआर का कोर क्षेत्र एरिया पड़ता है।और यहां बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का आना जाना आम बात है। इसी तरह पन्ना अमानगंज रोड में पन्ना से तारा तक पीटीआर का बफर क्षेत्र है।और यहां भी सड़क पर बाघ का आना जाना लगा रहता है।


































