BHILAI. छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर मनाए जाने वाले राज्य उत्सव में आप भी अपनी प्रस्तुति दे सकते है। इसके लिए कलाकार, समूहों या समिति द्वारा आवेदन किया जा सकता है। जानिए कैसे करना होगा आवेदन और क्या है इसके लिए प्रक्रिया। किस डेट और टाइम तक करना होगा प्रोसेस, सभी जानकारी आपके लिए है।
यहां करें आवेदन
राज्योत्सव के लिए प्रस्तुति देने इच्छुक सांस्कृतिक दल आवेदन कर सकते हैं। इसमें इच्छुक समूह द्वारा दुर्ग कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 25 में आवदेन करना होगा। राज्योत्सव के लिए जो स्थानीय सांस्कृतिक दल दुर्ग जिले में एक नवंबर को अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं वह समिति अपना आवेदन 29 अक्टूबर शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए दुर्ग कलेक्टोरेट में आयोजन की नोडल अधिकारी और आदिम जाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त प्रियंवदा रामटेके को जिला कार्यालय कलेक्टर के कक्ष क्रमांक 25 में आवेदन जमा कर सकते हैं।
कम से कम 25 सदस्य होने चाहिए
आवदेन करने वाले समूह में कम से कम सांस्कृतिक कार्यक्रम दल में 25 सदस्य हो। प्रस्तुति दल अपनी टीम के साथ अंतिम चयन के लिए 30 अक्टूबर को खालसा स्कूल स्थित ऑडिटोरियम में दोपहर दो बजे उपस्थित होंगे, जहां समूह को अपनी प्रस्तुति देना होगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन का चयन एक नवंबर को होने वाले जिला कार्यक्रम के लिए किया जाएगा।
हर वर्ष होता है राज्योत्सव
गौरतलब है कि एक नवंबर सन 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आने के बाद से प्रदेश सरकार द्वारा भव्य रूप से राज्य स्थापना मनाया जाता है। इस वर्ष राज्य के 22 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। राज्य के स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए हर साल राज्योत्सव का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। इस बार आयोजन तीन दिवसीय रहेगा। इसमें राज्योत्सव के साथ ही राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की रंगारंग प्रस्तुति भी होगी, जिसमें विदेशी मेहमानों से लेकर कलाकारों की शानदार प्रस्तुति होगी। जबकि विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्रियों से लेकर केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों को भी आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा एक नवंबर से प्रमुख आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाएगा। जबकि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी विविध आयोजन होंगे।