TIRANDAJ DESK. ऑनलाइन शॉपिंग से अब तक कई लोग धोखा खा चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फोटो में दिखने वाली चीज अलग होती है जबकि जो हमें मिलती है उसकी क्वालिटी में काफी अंतर होता है। ऑनलाइन शॉपिंग में दिखता कुछ और है मिलता कुछ और है। लेकिन आज-कल तो सामान की क्वालिटी छोड़िये पूरा का पूरा सामान ही बदल दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव का है। जहां एक व्यक्ति को घडी आर्डर करने पर गोबर के उपले की डिलीवरी कर दी गई।
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लेकिन उतनी ही ज्यादा तेजी से उसमें गड़बड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला में फ्लिपकार्ट (Flipcart) कंपनी का सामने आया है।। जहां सामान की डिलीवरी चर्चा में है। बता दें एक व्यक्ति को घड़ी (watch) ऑर्डर करने पर फ्लिपकार्ट ने गोबर के उपले डिलीवर कर दिए।
जानकारी के अनुसार मामला कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव का है। यहां रहने वाली नीलम यादव ने 28 सितम्बर को फ्लिपकार्ट से एक घड़ी आर्डर की थी। इसके लिए उसने 1304 रुपये की पेमेन्ट भी कर दी थी। लेकिन जब नीलम ने पैकेट को खोला तो उसके अंदर से घड़ी के बजाय गोबर के उपले निकले। जिसके बाद नीलम ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय का पता लगाया और फ्लिपकार्ट से अपने पैसे वसूल लिए।
इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोकाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। कंपनी कहती है कि अगर गलत सामान डिलीवर होता है तो कंपनियां अपने कस्टमर को क्लेम का पैसा भी देती हैं। लेकिन अगर आप गलत सामान को रख लेते हैं तो गलती आपकी है। इसलिए जब भी कभी ऑनलाइन शॉपिंग में कोई धोकाधड़ी हो तो कंपनी से इसकी शिकायत तुरंत करना चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि आप ने किसी खास वजह से अगर कोई सामान मंगाया हैं तो फिर आप क्या करेंग क्लेम का वेट नहीं न क्योंकि कुछ चीजों का महत्व समय पर ही होता हैं। वैसे भी बाज़ार में सब कुछ काम दामों में उपलब्ध हैं।