TIRANDAJ DESK. बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दाम से हर कोई परेशान है। लेकिन अब इसका हल निकाल लिया गया है। बाइक निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने कुछ दिन पहले एक इवेंट के दौरान एक ऐसी बाइक का खुलासा किया जो एक बार चार्ज होने पर 300 किमी से ज्यादा चलेगी।

इवेंट का नाम ‘Battery Day’ रखा गया था। इवेंट का नाम सुन कर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि कंपनी ने इस इवेंट में बैटरी टेक्नोलॉजी पर फोकस किया। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने ही नहीं बल्कि भारत के सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे और 7.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बाइक के बारे में बताया। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि उनका नया बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज निकाल सकता है। आपको बता दें कि इस बाइक की बुकिंग कल यानि 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं।
Ultraviolette ने अपने Battery Day इवेंट में अपने Power Module 2.0 बैटरी पैक के बार में बताते हुए कहा कि यह बैटरी पैक देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में मिलने वाला सबसे बड़ा है। इसके आलावा इस बैटरी पैक की बदौलत इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज निकालने में सक्षम है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि Ultraviolette F77 के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत कल यानि 23 अक्टूबर से होगी और ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की प्री-बुकिंग मात्र 10,000 रुपये से कर सकेंगे। इसकी अधिक जानकारियों का खुलासा 24 नवंबर को किया जाएगा, साथ ही यह इलेक्ट्रिक बाइक को लांच भी इसी दिन किया जाएगा।

कंपनी ने इस बाइक में 21,700 सेल से लैस बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले कंपनी ने बतया था कि इस बाइक में बैटरी पैक 18,650 सेल से लैस होगी, और ज्यादा से ज्यादा रेंज के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन लेवल की रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ राइडिंग मोड को टेस्ट किया जा रहा है।

टेस्टिंग में पाई गई 307 किमी की रेंज
कंपनी ने बताया कि उनकी टेस्टिंग के दौरान इस ईवी ने 307 km की रेंज प्राप्त की है, हालांकि हर वाहन की तरह इसकी रेंज भी दावे से कम होने की उम्मीद है। आपको बता दे कि कंपनी इस बाइक को चार तरह की टेस्टिंग से गुजार रही है, जिनमें रियल-वर्ल्ड टेस्टिंग, ट्रैक-टेस्टिंग, हिल-क्लाइंबिंग टेस्टिंग और ओवरलोडिंग साथ ही सस्पेंशन ABS ट्यूनिंग भी शामिल है।





































