BILASPUR. भनवारटंक के अमरनाला पुल के नीचे खाई से 24 अक्टूबर को युवक की लाश मिली थी। युवक की पहचान मुंगेली के वार्ड 14 के रहने वाले सागर कुमार घिरे पिता प्रेम कुमार के रूप में हुई थी। सागर ने बेलगहना और खोडरी स्टेशन के बीच पड़ने वाले पुल से 70 फीट गहरी खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपना मोबाइल ट्रेन में ही छोड़ दिया था, जो बाद में जीआरपी को मिल गया था। अब इसी मोबाइल से उसकी मौत की वजह का पता भी चल गया है। दरअसल, आत्महत्या से पहले सागर ने अपनी पत्नी को वाइस मैसेज भेजा था। जिसमे कहा था कि वो अपनी जान देने जा रहा है।
बता दें, बेलगहना और खोडरी स्टेशन के बीच पड़ने वाले भनवारटंक स्टेशन के पास अंग्रेजों का बनवाया ऐतिहासिक पुल है। जहां से 24 अक्टूबर की सुबह रेलवे ट्रैक का जायजा लेते एक गैंगमेन को पुल के नीचे खाई पर सागर की लाश दिखी थी। जिसकी सूचना रेलवे बेलगहना चौकी पुलिस को दी गई थी। दुर्गम रास्ता होने की वजह से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद 25 अक्टूबर को लाश बरामद की थी। सागर के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो पाई थी।
सागर के परिजनों ने बताया कि सागर ने वाइस मैसेज भेजा था, जिसमे उसने आत्महत्या की बात कही थी। जब उन्होंने उसके मोबाइल पर काॅल किया तो उनकी बात जीआरपी के अफसर से हुई। अफसर ने उनको बताया की सागर का मोबाइल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की एक बोगी की सीट से मिला था। जिसके बाद से ही परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे। सागर की लाश मिलने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
परिजनों ने बताया कि सागर कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। जिसके चलते वो उसे अकेले कहीं भी नहीं जाने देते थे। । पर पता नहीं कैसे सागर बिलासपुर कर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गया। बेलगहना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।