BHILAI. बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं को पीटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तर किया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर 35 से अधिक अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी का पुलिस दावा कर रही है।

साधुओं पर हमला करने वाले फरार ,पुलिस कर रही है तलाश @PoliceDurg
#abhishekpallav #sp #durg pic.twitter.com/GtjVk2BRq8— Tirandaj (@Tirandajnews) October 7, 2022
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि साधुओं पर हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है। इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं 35 से अधिक लोगों का वीडियो के आधार पर चिन्हांकन कर जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आरोपियों को उकसाया है उनके विरुद्ध भी प्राथमिक कार्रवाई जाएगी। एसपी डॉ.पल्लव ने कहा कि वीडियो में देखा जाएगा और जो लोग भीड़ में खड़े दिख रहे है उनसे पूछताछ की जाएगी और माफीनामा लिखवाया जाएगा।

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीटा था
गौरतलब है कि बुधवार को चरोदा में मोहल्लेवासियों ने बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं पर जानलेवा हमला कर दिया था। लहूलुहान अवस्था में साधुओं को पुलिस और क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने बचाया और फिर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। राजस्थान के रहने वाले तीनों राजवीर सिंग, श्याम सिंग और अमन सिंग खुद को साधु बताते रहे लेकिन लोग उनको लाठी-डंडों से पीटते रहे।

इनकी हुई गिरफ्तारी
दुर्ग पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में हमला करने वाले पांच लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इसमें पांचों आरोपी चरोदा बस्ती के रहने वाले है। सत्यनारायण चक्रधारी (44) पिता स्व.श्रवण चक्रधारी, मूलचंद निषाद (40) पिता नरसिंग निषाद, यशवंत साहू (30) पिता दीनदलाय साहू, सत्येंद्र कुमार महतो (32) पिता रामकुमार और भूपेंद्र कुमार वर्मा उर्फ कान्हा (20) पिता राजूराम वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 147 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

अब एसपी भी कह रहे साधु…
उक्त जानलेवा हमले में शिकार हुए लोगों को दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव साधु की वेशधारक बताते रहे। वहीं आज जारी बयान में एसपी डॉ.पल्लव ने घटना के पीड़ितों को साधु कह रहे है। इसका मतलब तीनों पीड़ितों को अब पुलिस साधु मान रही है।



































