BHILAI. भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव आज सेक्टर 7 पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड वासियों के साथ भेंट मुलाकात की। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना। लोगों की मांग पर विधायक ने 50000 की लागत से जिम सामग्री उपलब्ध कराने की भी सहमति दी है।
आज सेक्टर 7 में विधायक देवेंद्र ने लोगों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान वार्ड वासियों ने विधायक देवेंद्र को बताया कि उनके वार्ड में पानी और बिजली की बड़ी समस्या है। जिस पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जल्द ही वार्ड में पानी और बिजली की समस्या का परमानेंट समाधान कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने इंजीनियरों से बातचीत की और इंजीनियरों को निर्देश दिया। उन्होंने इंजीनियरों को वार्ड के पुराने बोर को फिर से जीवित कर चालू करने को कहा। इसके बाद भी अगर कहीं पानी की समस्या हो और जहां आवश्यकता हो वहां बोर खनन किया जाए। उसके लिए मैं स्वीकृति दूंगा। इसी प्रकार बिजली की समस्या के समाधान के लिए विधायक ने संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की और हमेशा समस्या का समाधान करने के लिए कहा है।
50 हजार की जिम सामग्री
भेंट मुलाकात के दौरान विधायक ने वार्ड की युवाओं से भी मुलाकात की और युवाओं की मांग पर 50000 की लागत की जिम सामग्री उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इससे लिए युवाओं ने विधायक का आभार जताया।
पेवर ब्लॉक लगेगे और सड़क भी बनेगा
वार्ड दौरा अभी मुलाकात के दौरान लोगों ने बताया कि उनके वार्ड में सड़क की भी समस्या है सालों से न ही इनकी मरामत हुई और न ही कोई नई सड़क बनाई गई है। इस पर विधायक ने कहा कि जल्द ही वार्ड के सभी सड़कों का सीमेंटीकरण किया जाएगा और जहां आवश्यकता है वहां पेवर ब्लॉक भी लगाया जाएंगे।