RAIPUR. राजधानी में एक बदमाश द्वारा बछड़े से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आसपास के लोगों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर शहर में चर्चा की जा रही है और साथ ही कई लोग आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग भी कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घटना रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास की है। शिकायतकर्ता भैंसथान निवासी करण कुमार निर्मलकर ने बताया कि उनके पिता डेयरी का संचालन करते हैं। अग्रसेन चौक के पास उनका तबेला है, जहां मवेशी बंधे रहते हैं। उनके पिता वहीं पर रुककर मवेशियों की रखवाली करते हैं। रोज की तरह सोमवार की रात को भी वे सो रहे थे। सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे अचानक तबेले में उन्हें शोर सुनाई दिया। इस पर वे जाग गए और जाकर देखा तो एक युवक नग्न अवस्था में है और उनके एक बछड़े के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है। बछड़े से दुष्कर्म करने का यह दृश्य देखकर वे चौंक गए और फिर चुपचाप तत्काल आसपास के लोगों को बुला लिया।
लोगों की भीड़ को देखकर युवक भागने लगा। लोगों ने भी दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने युवक के बारे में सख्ती से पूछताछ की। युवक ने अपना नाम कमाल उर्फ मुन्ना बताया। इसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया। करण की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मुन्ना के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य व पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
लोगों में गुस्सा, सख्त कार्रवाई की मांग
एक ओर जहां पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। वहीं यह घटना राजधानी में चर्चा का विषय हो गया है और गोवंश से इस तरह के कृत्य को लेकर उनमें गुस्सा भी है। वे आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।





































