BHILAI. खेलधानी भिलाई में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) और MGM स्कूल के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीम की बेटियों बड़ा दमखम दिखाया। टक्कर में DPS के ऊपर MGM की बेटियां भारी पड़ी। इसमें MGM की श्रद्धा ने ताबड़तोड़ प्रहार किया।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, खेलो इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा सेक्टर-1 स्थित पंत स्टेडियम में खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक मैच खेला गया, जिसमें डीपीएस फुटबॉल एकेडमी भिलाई और एमजीएम एंबुश क्लब भिलाई के बीच खेला गया।
इस मैच में एमजीएम एंबुश क्लब ने 22-01 से जबरदस्त जीत दर्ज किया। मैच में एमजीएम एंबुश क्लब की ओर से श्रद्धा गुप्ता ने ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए नौ गोल मारे। टीम की माही गुप्ता ने छह गोल दागे। विकासिनी कौशिक ने तीन गोल और देविका गौतम ने दो गोल किए। इसी तरह से टीम की अंजुम सानिया और ट्विशा ने एक-एक गोल किया। जबकि डीपीएस फुटबॉल एकेडमी की ओर से एकमात्र गोल यशस्वी उपाध्याय ने किया। इस तरह एमजीएम की टीम ने बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही एमजीएम की गर्ल्स टीम ने चैंपियनशिप में बढ़त बनाई।
दोपहर में होगी रायपुर और दुर्ग की टक्कर
खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत आज दोपहर एक मैच खेला जाएगा। इसमें यूनिवर्सल गर्ल्स फुटबाल क्लब (FC) दुर्ग और जेआरसी फुटबॉल क्लब रायपुर के बीच मुकाबला होगा। यह मैच सेक्टर-1 के पंत स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीम के खिलाड़ी बढ़त बनाते हुए अंक अर्जित करने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे।