MUMBAI. मनी हाइस्ट वेब सीरीज का नाम आप ने जरूर सुना होगा। इसे महज मनोरंजन के लिए बनाया गया था। इस वेब सीरीज का नाम आते ही जेहन में बैंक, लूट, चोरी का प्लान और ढेर सारा पैसा भी आ जाता है। लेकिन मुंबई के अल्ताफ शेख ने इसे देखा और उनके शातिर दिमाम ने क्राइम करने का प्लान बना डाला। बैंक मैनेजर अल्ताफ ने अपने ही बैंक से 34 करोड़ रुपये उड़ा दिए और कोई सबूत भी न छोड़।
मुंबई के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कैश कस्टोडियन मैनेजर के पद पर काम करने वाले अल्ताफ शेख ने एक साल पहले मनी हाईस्ट वेब सीरीज देखी थी। इसके बाद उसने ने खुद के ही बैंक की तिजोरी लूटने की योजना बनाई। क्योंकि वह बैंक में काम करता था इसलिए उसे वहां के बारे में सबकुछ पता था। इतना ही नहीं उसने इस प्लान में अपने दोस्तों को भी शामिल कर लिया।
अल्ताफ ने सबसे पहले बैंक की सुरक्षा खामियों का पाटा लगाया। इसके बाद उसने रॉबरी के लिए जरूरी सामन जुटाया। प्लान के अनुसार उसने 9 जुलाई को छुट्टी के दिन बैंक के अलार्म सिस्टम को बिगाड़ दिया और सभी सीसीटीवी की हार्ड डिस्क निकालकर बैंक की तिजोरी से 34 करोड़ रुपये लूट लिए। उसने AC डक्ट के छेद से सारा पैसा बैंक के पीछे बंधे फेंक दिया।
पैसा आ जाने के बाद उसने बैंक के अफसरों को सीसीटीवी डीवीआर गायब होने की जानकारी दी। इसके बाद एक टीम को तिजोरी के पैसों की जांच के लिए बैंक में बुलाया गया। उसने अपने तीन दोस्तों कुरैशी, अहमद खान और अनुज गिरी को बैंक से चोरी किए 34 करोड़ रुपये में से 12 करोड़ दे दिए। इसके बाद बैंक की तरफ से पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई।
हालांकि, काफी समय तक पुलिस ने मामले की छानबीन की और अंत में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की नकदी भी मिली। पकड़े गए लोगों से जानकारी जुटा कर पुलिस ने ढाई महीने बाद बैंक के कैश कस्टोडियन मैनेजर अल्ताफ शेख को भी पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने अब तक लूट ले 9 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं।