RAIPUR. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां शराब बंदी को लेकर केबिनेट मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि राज्य के इन विकासखंडों में शराब बंदी हो सकती है।

कांग्रेस के कद्दावर नेता और छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेव ने शराब बंदी को लेकर बयान दिया है। कुछ देर पहले ही टीएस.सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के चुनिंदा 61 विकासखंडों में ही शराब बंदी की जा सकती है। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी नहीं हो सकती। 61 विकासखंड में ही शराब बंदी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ट्राइबल्स क्षेत्र में शराब बंदी नहीं हो पाएगा। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी करना मुश्लिक है।

टीएस.सिंहदेव ने बीजेपी के शराब बंदी को लेकर हो रहे हो-हल्ला पर कहा कि भाजपा वालों ने ही शराब बेचने नीति बनाई थी और अब विपक्ष में बैठकर शराब बंदी की बात करते है।
छत्तीसगढ़ को गुमहार कर रही कांग्रेस
दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है और प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है। कांग्रेस के लोग जब शराब बंदी कर नहीं सकते तो घोषणा पत्र में क्यों उल्लेख किया था, इसका जवाब कांग्रेसियों को देना चाहिए।
घोषणा पत्र में शामिल था शराबबंदी
गौरतलब है 2018 विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें सत्ता में आने के बाद किए जाने वाले कार्यों का पुलिंदा था। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में शराब बंदी भी मुख्य मुद्दा था। राजनीति के जानकार मानते है कि घोषणा पत्र में शराब बंदी का उल्लेख होने के कारण ही सभी वर्गों का कांग्रेस को बंपर वोट मिला था, जिसके कारण ही कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में तीन-चौथाई से अधिक सीट पर विजय हासिल कर पाई थी। ऐसा भी माना जाता है कि शराब बंदी की घोषणा के बाद ही कांग्रेस को मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं ने खूब वोट दिया था। वहीं अब शराब बंदी नहीं हो पाने के कारण कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। प्रदेश के मंत्री के बयान के बाद सियासी पारा और बढ़ सकता है।






































