SHRI GANGA NAGAR. बैंक लूटने की एक घटना का वीडियो सामने आया है। मरुथरा बैंक को लूटने के इरादे से कुछ लुटेरा बैंक में घुस गए। लेकिन बैंक मैनेजर अपनी सूझबूझ और हिम्मत से लुटेरे के हौसले पस्त कर दिए। यह साड़ी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हर कोई बैंक मैनेजर की तारीफ कर रहा है। कोई उन को झांसी की रानी तो कोई रिवाल्वर रानी कह रहा है।

बता दें मरुथरा बैंक को लूटने पहुंचे लुटेरे को उस वक़्त नानी याद आ गई जब उनका सामना बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता से हुआ। लुटेरे के चाकू का उन्होंने प्लास से सामना किया और उसको बैंक से बाहर निकाल दिया। लुटेरे ने चाकू से बैंक कर्मियों को डराने की बहुत कोशिश की लेकिन जब उन का सामना मैनेजर पूनम गुप्ता से हुआ तो उसको उलटे पावं भागना पड़ा। यह साड़ी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई।
Appreciation is must for this kind of courageous act.
Hats off to exemplary courage shown by Poonam Gupta, manager
Marudhara bank, Sriganganar. pic.twitter.com/p8pPgxPSBC— Dr Bhageerath Choudhary IRS (@DrBhageerathIRS) October 17, 2022






बता दे बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता ने हाथ में प्लास लेकर इस हथियारबंद लुटेरे का सामना किया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे बैंक में घुसे लुटेरे ने जब पूनम गुप्ता पर चाकू से हमला किया तो उन्होंने प्लास से उसके हाथ पर वार कर दिया। महिला मैनेजर की हिम्मत के सामने चोर की एक न चली। पूनम की हिम्मत देख बैंककर्मियों में जोश आ गया और सभी न मिलकर लुटेरे को पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद यूजर्स मैनेजर पूनम गुप्ता की तारीफ के साथ-साथ बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना 15 अक्टूबर शाम की है। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि शाम करीब 4 बजे लुटेरा बैंक में दाखिल हुआ। उसके बाद वो स्टाफ से सारे पैसे बैग में भरने के लिए कहने लगा। उन्होंने बताया कि तब बैंक में करीब 35 लाख रुपये नकद मौजूद था। महिला बैंक मैनेजर की बहादुरी से एक बड़ी लूट टल गई। सूचना मिलने पर श्रीगगंगानगर की मीरा चौकी की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।






























