Tirandaj Desk. ब्रिटेन के नव नियुक्त प्रधानमंत्री (PM) भारतीय मूल के ऋषि सुनक को लेकर आपकी जो जिज्ञासाएं है वो सब यहां मिलेगी। ऋषि सुनक कौन है, वे कैसे ब्रिटेन के सर्वोच्च पद तक पहुंचे, भारत से उनका क्या ताल्लुकात है, वे प्रधानमंत्री बनने से पहले क्या करते थे जैसी बातें आज Tirandaj.com आपको बताने जा रहा है।
ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री है। ऋषि सिर्फ 42 साल के है। उनकी पत्नी अक्षता इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी है। ऋषि और अक्षता की शादी 2009 में बेंग्लुरु में हुई थी। ऋषि और अक्षता की कृष्णा और अनुष्का दो बेटियां है। ऋषि अर्थशास्त्र में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई किए है। ऋषि को इनवेस्टमेंट फर्म एनालिस्ट का तगड़ा अनुभव है।
हिन्दू समुदाय से पहले PM
ऋषि सुनक ब्रिटेन में हिन्दू समुदाय से पहले प्रधानमंत्री है। इतना नहीं वे भारतीय मूल के भी पहले प्रधानमंत्री है। जातीय अल्पसंख्यक समुदाय से वे ब्रिटेन के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे।
ब्रिटेन के रईसों में शुमार ऋषि
ब्रिटेन में ऋषि का दबदबा है क्योंकि वे वहां के रईसों में शुमार है। ऋषि ब्रिटेन के अमीर सांसदों में शामिल है। ऋषि की कुल संपत्ति 7300 करोड़ से अधिक है। ऋषि का ब्रिटेन से लेकर अमेरिका में आलीशान बंगला है। उनकी पत्नी अक्षता ऋषि से कही ज्यादा रईस है।
ऐसे रहा ऋषि का राजनैतिक सफर
भारतीय मूल के ऋषि सुनक 2015 में पहली बार सांसद चुने गए। वे 2017 में ब्रिटेन की सदन में दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए। ऋषि 2018 में थेरेसा सरकार में मंत्री बनाए गए। ऋषि 2019 में तीसरी बार सांसद बने। वहीं उन्हें 2019 में जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया। वहीं 2022 में प्रधानमंत्री की दौड़ में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से कुछ वोटों से हार गए थे। तब माना जा रहा था कि ब्रितानी जनता की पहली पसंद ऋषि ही थे। वहीं पार्टी समीकरण और अन्य पहलुओं के चलते सांसदों ने लिज को ज्यादा वोट दिया था। जबकि कुछ दिन में ही लिज ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और ऋषि का नाम पीएम के लिए फाइनल हो गया।
जानिए ऋषि का भारतीय कनेक्शन
ऋषि सुनक के दादा-दादी भारत से अफ्रीका में जाकर बस गए। वहां से उनके पिता ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए गए और ब्रिटेन में ही बस गए। ऋषि के नाना पंजाब से तंजानिया शिफ्ट हुए थे। ऋषि की मां का परिवार भी तंजानिया से ब्रिटेन चले गए थे। वहीं ऋषि के माता-पिता की शादी ब्रिटेन में ही हुई थी।
ब्रिटेन में भारतीयों का डंका
ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों का डंका बजता है। यहां भारतीय समुदाय आबादी के लिहाज से अल्पसंख्यक है लेकिन ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में भारतीयों का बड़ा योगदान है। जनसंख्या के आधार पर ब्रिटेन में 35 लाख (करीब 5%) ही भारतीय है। यहां GDP में भारतीयों का 6% (14 लाख करोड़ रुपए) का उल्लेखनीय योगदान है। इसके साथ ही ब्रिटेन में जन्मे प्रवासियों में सबसे ज्यादा भारतीय ही है।
Britain, dominated by Indian-origin diaspora, England, India Britain, Indian citizens, Infosys, London, Narayana Murthy, PM Rishi Sunak, Rishi Sunak of Indian origin became the Prime Minister of Britain, the first Indian Prime Minister, the first PM from the Hindu community, the new Prime Minister of the United Kingdom