RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है। प्रदेश की भूपेश सरकार एक बार फिर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है। दरअसल 17 अक्टूबर को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में भूपेश कैबिनेट सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा निर्णय कर सकती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही इस बात का संकेत दिया था कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दिवाली से पहले बढ़ोतरी की जाएगी। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने काम बंद कर मोर्चा खोल दिया था। लगभग 12 दिनों तक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सरकार और कर्मचारियों के बीच बैठक हुई, जिसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों की मांग सरकार जल्द ही पूरी करेगी।
सरकार ने आश्वासन दिया था कि महंगाई भत्ते में पहले जो छह प्रतिशत वृद्धि की थी उसका एक साल का एरियर्स जीपीएफ खाते में डालने व दीवाली या राज्योत्सव के पूर्व भत्ता छह प्रतिशत और बढ़ाया जाएगा। वहीं, कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया गया था कि गृह भाड़ा भत्ता के लिए सरकार कमेटी का गठन करेगी। बहरहाल आज जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार 17 अक्टूबर को मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारियों के पक्ष में फैसला लिया जा सकता है।