DISPUR. हाथी को गन्ना खाते तो आपने पहले भी कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी हाथी को गोलगप्पे खाते हुए देखा है। अगर नहीं, तो असम के तेजपुर से सामने आ रहे इस वीडियो को देख लीजिए। इसमें एक हाथी सड़क किनारे गोलगप्पे खाता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी गोलगप्पे खा रहा है। गोलगप्पे की गाड़ी दिखाई देगी, जिसके पास एक हाथी खड़ा है। वीडियो में गोलगप्पे वाला एक-एक करके हाथी को गोलगप्पे खिला रहा है और हाथी भी बड़े मडे से बिना किसी रुकावट के उसे खा जाता है।
सड़क किनारे गोलगप्पे खाने लगा हाथी@cgforest #viralvideo @MANASMAYANK5 @ pic.twitter.com/Jn2lmbKPkX
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 17, 2022

इस पूरे घटनाक्रम को आस-पास खड़े कई लोगों ने बड़े ही हैरानी भरे अंदाज में देखा। एक मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। तो अब अगर आपको कहीं गोलगप्पे का ठेला दिखेगा, तो निश्चित तौर पर इस हाथी की भी याद आ जाएगी।

कटहल खाने का वीडियो भी हुआ वायरल
वहीं अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो भी एक हाथी का है, जिसमें वह कटहल खाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को आईएएस सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें एक हाथी कटहल को अपनी सूंड से तोड़कर खा रहा है।





































