RAIPUR. रायपुर की पॉश कॉलोनी सिविल लाइन्स में पांच साल से पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया। कुत्ते ने मालिक को गिराकर अपने दांत गड़ा दिए। कुत्ते का यह हमला डराने वाला है। कुत्तों द्वारा अपने ही मालिकों पर हमले की लगातार खबरों से अब कुत्ता पालने वालों को संभलने की जरूरत है।
रायपुर की सिविल लाइन्स में रहने वाले प्रवीण कटेला अपने घर में जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुछ कुत्ता पाले हैं। इनमें से एक कुत्ता उनके घर में पांच साल से है और वे उसे तब लाए थे, जब वह महज पंद्रह दिन का था। पिछले दिनों प्रवीण रात करीब 10-11 बजे अपने घर में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। तभी अचानक उनके जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया।
कुत्ते के अचानक हमले में प्रवीण गिर गए, लेकिन कुत्ते ने उन्हें नहीं छोड़ा। कुत्ते ने प्रवीण के हाथ, पीठ, कमर और कंधे में अपने दांत गड़ा दिया। जब कुत्ता प्रवीण पर हमलावर था, उस समय उनके परिजन कुत्ते को बैट मारकर हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कुत्ता मानो प्रणीण को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। जब तक कुत्ते ने प्रवीण को छोड़ा तक वे घायल हो चुके थे।
ट्रेनर के पास भेजा हमलावर कुत्ता
प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एक दिन भर्ती रहना पड़ा। इंजेक्शन लगे वे अलग। प्रणीण के अनुसार कुत्ते के व्यवहार में अचानक आई इस उग्रता से अब परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमलावर कुत्ते को ट्रेनर के पास भेज दिया है। पालतू कुत्तों के बढ़ते हमलों से अब कुत्ता पालने वालों को सावधान रहने की जरूरत है।
अब कभी नहीं पालेंगे कुत्ता
प्रवीण के अनुसार उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता थोड़ा एग्रेसिव जरूर था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी उन पर हमला कर देगा। कुत्ते के इस व्यवहार से अब दिल में दहशत बैठ गई है। उन्होंने कहा कि वे अब कभी कुत्ता नहीं पालेंगे। हालांकि उनके पास दूसरा कुत्ता रहेगा।
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद
कुत्ते के हमले का यह पूरा घटनाक्रम घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। प्रवीण के अनुसार पहले वे इस घटनाक्रम को किसी को बताना नहीं चाहते थे, लेकिन पालतू कुत्तों के हमलों की खबरें लगातार आने से इस घटना से लोगों को अवगत कराना जरूरी समझा। ताकि लोग अपने सुरक्षा के बारे में विचार करें।
अब रायपुर में कुत्ते ने किया मालिक पर हमला @RaipurPoliceCG
@NigamRaipur pic.twitter.com/haGbSrnnSJ— Tirandaj (@Tirandajnews) October 3, 2022