तीरंदाज डेस्क। अगर अभी तक आप भी ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर उसे शेयर करते रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर नहीं चाहता कि आप ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट लें या अन्य लोगों के साथ स्क्रीनशॉट साझा करें। कंपनी स्क्रीनशॉट लेने वाले कई यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज रही है।
लोगों से कहा जा रहा है कि वे स्क्रीनशॉट लेने के बजाय ट्वीट्स के लिंक शेयर करें। ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वांग ने इस बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि ट्विटर अपने यूजर्स को पॉप-अप नोटिफिकेशन भेजकर उनसे स्क्रीनशॉट लेने के बजाय लिंक कॉपी करने को कह रहा है।
जेन ने लिखा, “ट्विटर चाहता है कि मैं ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने के बजाय ट्वीट साझा करूं या लिंक कॉपी करूं।” सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नया फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने लिखा कि ट्विटर नहीं चाहता कि आप ट्वीट के स्क्रीनशॉट साझा करें। यह अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं को लाने की कोशिश कर रहा है और अन्य प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट साझा नहीं करना चाहता है।
ट्विटर चुनिंदा यूजर्स के साथ नए एडिट ट्वीट फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है। यह सुविधा वर्तमान में ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और वे पोस्ट करने के बाद ट्वीट्स को संपादित कर सकते हैं। हालांकि, भारत में ट्विटर ब्लू सर्विस उपलब्ध नहीं है, इसलिए यहां एडिट ट्वीट फीचर उपलब्ध नहीं है।