HYDERABAD. हैदराबाद में गीजर फटने का मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। अब सवाल ये उठता कि क्या ये बेहद खतरनाक होता है। यदि हां तो इसकी धमक हमारे बाथरूम तक क्यों होता है। तो हम आपको बता दें कि गीजर ही क्या, कई जीवनोपयोगी उपकरण और सामान ऐसे होते हैं जिनका उपयोग हम सावधानी से करें तब तो ठीक है। वहीं जरा सी लापरवाही बरतें तो उनमें कई ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं कि वे जानलेवा साबित होते हैं। गीजर भी उसी तरह की चीज है। इस मामले में भी कुछ वैसा ही हुआ है। यदि हम सावधानी बरतते हुए गीजर का उपयोग करें और कुछ बातों का ध्यान रखें तो ऐसे खतरों से बचा जा सकता है।
ठंड के दिनों में या जरूरत के मुताबिक गर्म पानी में नहाने के लिए गीजर एक बेहतर विकल्प है। इससे हमें गर्म पानी मिलता है और हम अपने शरीर में सहने की क्षमता के अनुरूप गर्म पानी को या फिर ठंडा पानी मिलाकर उसका उपयोग नहाने या दूसरे कामों में करते हैं। वैसे गीजर भी कई प्रकार के होते हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक गीजर, गैस गीजर आदि शामिल हैं। लापरवाही बरतने में करंट का झटका खाने या गीजर के टैंक के ब्लास्ट होने या फिर इससे निकले केमिकल के चलते दम घुटने से भी अप्रिय स्थिति निर्मित हो जाती है। हैदराबाद में जो घटना हुई है वहां गैस गीजर लगा हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे गीजर के लगातार ऑन रहने से उसमें लीकेज होने की समस्या आ जाती है।
दरअसल, उसके बॉयलर में गर्म पानी का अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे बॉयलर में लीकेज हो जाता है। यदि बॉलयर के रूप में कॉपर का इस्तेमाल किया गया है तो वह कुछ हद तक दबाव झेल लेता है। लेकिन, यदि कॉपर की जगह प्लास्टिक या फाइबर का उपयोग किया जाता है तो वह जल्दी फटता है। इसके साथ ही गर्म पानी तेजी से बिखरता है और गैस लीकेज भी होता है। इतना ही नहीं, प्लास्टिक के टूकड़े भी तेजी से इधर- उधर बिखरते हैं। कुल मिलाकर यह जानलेवा होता है। वहीं इलेक्ट्रिकल में करंट का झटका लगने का भी खतरा रहता है।
इन बातों का रखें ध्यान
अधिक समय तक गीजर काे स्विच ऑन बिल्कुल न रखें। आप चाहें तो नहाने जाने से पांच मिनट पहले ही ऑन करें। गीजर का टेंपरेच कम रखें, अधिक तापमान में उस पर कई तरह का बोझ पड़ता है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। सर्दियां आने से पहले ही गीजर के टैंक के भीतर एनोड रॉड को अवश्य जांच लें। विशेषज्ञों का कहना है कि यह काम हर तीन साल के अंदर कर लेना चाहिए। यदि आप गीजर के रखरखाव को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं तो कोई बात नहीं, साल में एक बार उसकी सर्विसिंग जरूर करा लें।