
October 27, 2022
0 Comment
भट्ठे की चिमनी बम से उड़ाई फिर भेजा धमकी भरा एसएमएस, घर और बस में भी है बम प्लांट
by Vikas Mishra
JASHPUR. जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे की चिमनी को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। ऐसा करने वाले अज्ञात शख्स एसएमएस करके ईंट भट्ठा संचालक के घर और बस में भी बम प्लांट करने की बात भी कही। जानकारी के मुताबिक पटाखों के मसाले से बारुद निकाल कर गांव में एक... Read More





जानकारी के अनुसार कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम शबदमुंडा के प्रधानटोली गांव में बसंत वर्मा अपना ईंट भट्ठे चलाते है। 24 अक्टूबर को उनके पर अज्ञात नंबर से एसएमएस भेजा गया। एसएमएस में लिखा था कि उनके ईंट भट्ठे को बम से उड़ा दिया गया है। और उनके मकान और बस में भी बम लगा दिया है। एसएमएस पड़ते ही वो ईंट भट्ठे पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा की चिमनी को क्षतिग्रस्त किया गया है।दीपावली के पटाखों के मसाले से बम बनाकर चिमनी को उड़ाने की कोशिश की गई है। यह देख वो तुरंत थाने पहुंचे और मामले और मोबाइल पर आए एसएमएस की जानकारी अधिकारियों को दी।
अलग-अलग एंगल हो रहे जांच































