RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को अनोखे अंदाज में सम्मानित किया गया । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने प्रावीणय सूची में जगह बनाई है। इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र शामिल है। इन सभी को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई ।
सीएम की घोषणा पर मेधावी विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर से यात्रा कराने का निर्णय लिया गया था। हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थियों को ही सैर कराई गई। 125 विद्यार्थियों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर ने 18 बार उड़ान भरी। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड में किया गया।
छत्तीसगढ़ के बोर्ड टॉपरों ने की हवाई यात्रा @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @HigherEduCgGov @SchoolEduCgGov pic.twitter.com/IInNMHqMiv
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 8, 2022