BILASPUR. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कांग्रेसी नेता ने 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर के दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष था। उसने आत्महत्या करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस मामले की जांच आकर रही है।
मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र का है। यहां रज्जब अली (52) नाम के व्यक्ति ने 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर के दरमियानी रात अपने घर के आँगन में लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक रज्जब अली बिल्हा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पूर्व अध्यक्ष था। और वह बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता था। पिछले कुछ समय से वह काफी तनाव में था। उसका दो कांग्रेसी नेताओं अकबर खान और तैय्यब हुसैन के साथ लंबे समय से एक दुकान के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ही कांग्रेस नेता रज्जब अली की दुकान तोड़ने और उस पर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे थे। इसी से परेशान होकर रज्जब ने अपने घर के आँगन में लगे पेड़ पर बीते सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने रज्जब की लाश देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। आत्महत्या से गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर उन्हें शांत करा कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएम बघेल के नाम लिखा सुसाइड नोट
मृतक रज्जब अली ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। इसमें मृतक ने अपने परिवार के सदस्यों से माफ़ी मांगा है। और खुद को कांग्रेस नेता बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।