RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में KBC के सेट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। उन्होंने अभिनेता को राजकीय गमछा पहनाया और मुख्यमंत्री की तरफ से छत्तीसग़ढ आने का निमंत्रण भी दिया। इसके बाद उन्होंने बिग बी को प्रदेश की फिल्म नीति और छत्तीसग़ढ सरकार की अन्य लोकोपयोगी योजनाओं के बारे में बताया। बता दें गौरव द्विवेदी छत्तीसगढ़ सरकार के फिल्म पॉलिसी सलाहकार है। प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के उदेश्य से गौरव द्विवेदी पहले भी कई अभिनेताओं से मुलाकात कर चुके है।
छत्तीसगढ़ सरकार के फिल्म पॉलिसी के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर छत्तीसग़ढ सरकार की फिल्म नीति और योजनाओं के बारे में बात की। बता दें इन दिनों भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार प्रदेश में शूटिंग के सिलसिले में आ चुके है। पिछले दिनों सुपर स्टार अक्षय कुमार रायगढ़ में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अक्षय ने एक कार्यक्रम में कहा कि उनको यहां की हरियाली बहुत पसंद आई। वो इस के फोन हो गए है। गौरव द्विवेदी ने बताया कि महानायक अमिताभ को मुलाकात के दौरान सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।
बता दें गौरव द्विवेदी ने इसी साल फरवरी में अभिनेता सलमान खान से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से एक्टर सलमान खान की भी बात कराई। सीएम बघेल ने अभिनेता को छत्तीसग़ढ आने के लिए आमंत्रित भी किया था। गौरव द्विवेदी ने बताया कि सलमान खान के साथ उनकी छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति को लेकर काफी दिएर बात हुई थी। उन्होंने सलमान को राज्य में मौजूद समृद्ध प्राकृतिक स्थानों के बारे में भी बताया। इसके बाद अभिनेता ने रुचि दिखते हुए अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश आने की बात कही।