BILASPUR. ढाबा में खाना खाने के दौरान विवाद और गुंडों को बुलाकर पिटाई के दौरान का ये वीडियो आपको गौर से देखना होगा। एकबारगी आपको लगेगा कि डंडे से प्रहार करने वाला ही गुंडा होगा जिसने बेरहमी से युवक को धराशायी कर दिया। जबकि ये बचाव में पीड़ित द्वारा किया गया प्रतिकार है। पुलिस ने भी इस बात को माना और गुंडों को पकड़ लिया। पूरा मामला बिलासपुर शहर से लगे तोरवा क्षेत्र के ढेका गांव का है।
ग्राम ढेका निवासी सौरभ मौर्य व्यवसायी है और गांव के ही मुख्य मार्ग पर मौर्या ढाबा फैमिली एवं रेस्टोरेंट का संचालन करता है। बुधवार की रात यहां कई मामलों में जेल जा चुका दर्रीघाट निवासी योगेश तिवारी अपने साथियों को लेकर खाना खाने आया हुआ था। खाना खाते हुए वे गाली- गलौज करने लगे। इस बात पर ढाबे का वेटर योगेश आया और उन्हें गाली- गलौज नहीं करने की समझाइश दी। इस पर युवक उसे ही धमकाने लगे। विवाद होता देखकर ढाबा संचालक सौरभ के पिता रमेश मौर्य उनके बीच पहुंचे और मामले को शांत कराया। योगेश तिवारी अपने साथियों को लेकर वहां से चला गया।
सबको लग रहा था कि मामला अब शांत हो गया है। उनके जाने के करीब 20 मिनट बाद बड़ी संख्या में गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को लेकर योगेश दोबारा ढाबा की ओर आने लगे। ये देख सौरभ और उनके पिता रमेश बाहर निकले। युवकों के हाथ में लाठी- डंडे थे। वे सीधे रमेश पर प्रहार करने लगे। बीच- बचाव करने आए सौरभ पर भी वार किया। वे उन्हें रोकने का ही प्रयास करते रहे पर युवक सीधे पीटने और तोड़फोड़ के इरादे से आए थे। अचानक एक युवक सौरभ पर ही एक के बाद एक प्रहार करने लगा। तभी उसके हाथ में डंडे का दूसरा सिरा आ गया और वे झपटकर डंडे को अपने हाथ में ले लिया। फिर क्या था, नजारा एकदम विपरीत हो गया और हाथ को लेकर इधर- उधर चालने लगा। इससे जो भी सामने आया उसे डंडे का प्रहार झेलना पड़ा। इस बीच योगेश तिवारी उसके पास आया तो एक जोरदार प्रहार उसके गर्दन पर पड़ा और वह वहीं गश खाकर गिर पड़ा।
बिलासपुर : ढाबा में गुंडागर्दी नहीं ये पीड़ित का प्रतिकार है @PoliceBilaspur @BilaspurDist @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/4TpIU0F73X
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 21, 2022