BILASPUR. दीपावली त्योहार और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ से आधा दर्जन से ज्यादा राज्य के लिए गुजरने वाली करीब 30 ट्रेनों में यह सुविधा मिलने जा रही है।

त्योहारी सीजन होने के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से लेकर लंबी वेटिंग की स्थिति निर्मित हो जाती है। इससे यात्रियों को बड़ी असुविधा होती है। विशेषकर उन्हें ज्यादा परेशानी होती है जिन्होंने अब तक टिकट नहीं करवाया हो लेकिन रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस फैसले से आधा दर्जन से अधिक राज्य जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

एसी और स्लीपर कोच की सुविधा
सूत्र बता रहे है कि दिवाली और छठ की वजह से पांच नवंबर तक ट्रेनें पैक है। खासकर उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ चल रही है। इसलिए रेलवे ने 30 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में एसी-थ्री और स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

देखिए ट्रेनों की लिस्ट
– दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस 02 से 30 नवंबर
– नवतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 04 नवंबर से 01 दिसंबर
– दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस 01 से 29 नवंबर
– कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस 02 से 30 नवंबर
– दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 03 से 24 नवंबर
– नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 05 से 26 नवंबर
– दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस 07 से 28 नवंबर
– अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस 08 से 29 नवंबर
– अमरकंटक एक्सप्रेस 01 से 30 नवंबर
– अमरकंटक एक्सप्रेस 02 नवंबर से 01 दिसंबर
– दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस 01 से 30 नवंबर
– अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस 02 नवंबर से 01 दिसंबर
– छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 01 से 30 नवंबर
– बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस 01 से 30 नवंबर
– इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस 02 नवंबर से 01 दिसंबर
– भगत की कोठी 03 से 31 नवंबर
– बिलासपुर बिकानेर एक्सप्रेस 03 से 26 नवंबर
– बिकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस 06 से 29 नवंबर
– बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 01 से 30 नवंबर
– भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 03 नवंबर से 02 दिसंबर
– बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस 01 से 30 नवंबर
– रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 02 नवंबर से 01 दिसंबर
– कोरबा इतवारी एक्सप्रेस 01 से 30 नवंबर
– इतवारी कोरबा एक्सप्रेस 02 नवंबर से 01 दिसंबर
– इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस 02 नवंबर से 01 दिसंबर
– बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस 02 नवंबर से 01 दिसंबर






































