तीरंदाज, डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे शूट कर रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। यह वीडियो ट्विटर पर शेयर कर बताया जा रहा है कि युवा रील बनाने के लिए किस कदर खतरों से खेल रहे हैं जो हमारे लिए जानलेवा हो सकता है।

बताया जा रहा है कि वीडियो तेलंगाना के काजीपेट का है। युवक तेज रफ्तार ट्रेन के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने शूट करवा रहा था। वह एक पोज के साथ ट्रैक के किनारे चल रहा होता है और इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रे आ रही होती है। युवक व ट्रैक के बीच का गैप कम होने के कारण ट्रेन युवक को ठोकर मारते हुए निकल जाती। ठोकर लगने से युवक उछलकर गिर पड़ता है।

रेलवे ट्रैक के किनारे रील बना रहा था युवक, तेज रफ्तार ट्रेन ने मारी टक्कर pic.twitter.com/wOWaCoKtyv
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 5, 2022
यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, युवक का वीडियो उसी के कुछ दोस्त बना रहे थे। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की पहचान 17 साल के अक्षय राज के रूप में हुई। अक्षय वाडेपल्ली के कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अंदाजा नहीं था कि ट्रेन टकराएगी
मिली जानकारी के अनुसार अक्षय राज अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के पास ‘रील’ बनाने पहुंचा था। युवक ने पहले तो रील बनाने ट्रेन का इंतजार किया। जैसे ही ट्रेन आते दिखी युवक ट्रैक के किनारे चलने लगा। ट्रेन नजदीक आई और युवक को ठोकर मारते हुए निकल गई। वीडियो शूट कर रहे अक्षस राज के दोस्त का कहना है इसका बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ट्रेन टकराएगी। घटना एक दिन पुरानी है।






































