CHANDIGARH. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एमएमएस लीक मामले में अब महिला आयोग की एंट्री हो गयी है। पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि मामला काफी संवेदनशील है और इसकी अच्छे से जॉंच होनी चाहिए।
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची गई हैं साथ ही कहा है कि मामला काफी गंभीर और संवेदनशील है। इसकी पूरी तफ्तीश होनी चाहिए। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो करीब पिछले एक दशक से मोहाली में चल रही है। इस यूनिवर्सिटी में देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी काफी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। चंडीगढ़ से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोहाली की खरड़ सब-तहसील में लुधियाना हाईवे पर यूनिवर्सिटी का पूरा कैंपस मौजूद है।
महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर न ध्यान दें। किसी भी छात्रा की आत्महत्या जैसी कोई बात नहीं है। आरोपी छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि यहां एक छात्रा ने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है। इस मामले में काफी सबूत मिले हैं। इसके आधार पर छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है। यह भी सामने आया है कि आरोपी लड़की शिमला में एक लड़के को वीडियो भेजती थी। हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं। वीडियो किसको भेजा जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है।
छात्राओं ने लगाए पुलिस पर आरोप
प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, जिस मोबाइल से वीडियो बनाए गए थे, उसे तोड़ दिया गया है। छात्राओं का दावा है कि आसपास के हॉस्टल में जो भी लड़के रहते हैं उनके पास वायरल वीडियो मौजूद हैं। इससे हमें अपने भविष्य की चिंता हो गई है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। यह बहुत ही गंभीर और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। सभी पीड़ितों में हिम्मत है। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ…हमारी बेटियां हमारी शान हैं…घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं..जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे…
मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं…मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें… https://t.co/kgEGszUhAq
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 18, 2022