RAIPUR. राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां खेल संघ से जुड़े एक बड़े रसूखदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसे वायरल वीडियो से जोड़ कर देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में महासचिव के पद से गुरुचरण सिंह होरा ने इस्तीफा दे दिया। होरा ने इस्तीफे पर स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। लेकिन बीते दिनों उनका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था।
इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय, प्रदेश के केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित प्रदेश के दिग्गजों, सत्ताधीशों और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों से गहरी तालमेल की बातें उन्होंने कहीं थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास कौन किस बात को लेकर पहुंचता है यह सब उन्हें मिनट-टू-मिनट की जानकारी मिलती रहती है। वे नेताओं के नहीं बल्कि अधिकारियों के भरोसे रहते है। जबकि इस ऑडियो का होरा ने खंडन किया था।
ऑडियो को बताया था साजिश
ऑडियो वायरल के बाद गुरुचरण सिंह होरा ने अपने खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। होरा से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को सिरे से खारिज करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करवाने की मांग पुलिस से कर चुके है। साथ ही उन्होंने कहा था की कथित ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, जिसकी आवाज की पुलिस को जांच करनी चाहिए। होरा ने कहा था कि उसके विरोध ऐसी भ्रामक ऑडियो वायरल कर रहे है।
होरा प्रतिष्ठित कारोबारी
गौरतलब है कि गुरुचरण सिंह होरा एक प्रतिष्ठित कारोबारी है। वे छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ सहित खेल संघों से जुड़े रहे है।
वायरल आडियो…